Abhi Bharat

बेगूसराय : सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी, रविवार को 13 केंद्रों पर कुल 10 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

बेगूसराय में केंद्रीय चयन परिषद द्वारा रविवार को होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो पालियों में दस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

बता दें कि परीक्षा की तैयारी एवं विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार की देर शाम डीएम की अध्यक्षता में कारगिल विजय भवन में ब्रीफिंग की गई. जिसमें सभी केंद्राधीक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य को विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी और परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले हर हाल में परीक्षा केंद्र पर एंट्री बंद कर दी जाएगी. इसके मद्देनजर परीक्षार्थियों को एक घंटा पूर्व ही आ जाने से सुविधा होगी. डीएम ने बताया कि परीक्षा में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक समान लेकर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गहन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. डीएम ने बताया कि केंद्रीय चयन परिषद द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सभी तैयारी की गई है और हर हाल में शांतिपुर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.