बेगूसराय : मानव श्रृंखला को लेकर प्रभात फेरी और पदयात्रा आयोजित
बेगूसराय में 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली तथा सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति के लिए आयोजित किए जाने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी काफी तेज हो गई है. मानव श्रृंखला की सफलता तथा अभियान के प्रति जन जागरूकता के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख मार्गों पर प्रभात फेरी-सह- पदयात्रा का आयोजन किया गया.
बता दें कि पुलिस लाइन, हर-हर महादेव चौक, खातोपुर चौक तथा काली स्थान चौक से शुरू जन जागरण पदयात्रा विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए गांधी स्टेडियम पहुंचा. वहीं गांधी स्टेडियम में पदयात्रा समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी लोगों से मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ और लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने जन जागरण यात्रा में शामिल छात्र-छात्रा, शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आवास सहायक, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से इस जन जागरण अभियान को तेज करने का आह्वान किया. डीएम ने जीवन के लिए जल बचाने, हरियाली के लिए वृक्षारोपण करने, ऊर्जा संरक्षण के लिए बिजली का कम उपयोग करने तथा सामाजिक कुरीतियों से अपने समाज को मुक्त करने पर बल दिया.
वहीं इस पद यात्रा के समापन समारोह में बड़ी खामियां भी देखने को मिली. जहां बच्चों के लिए नगर निगम का पानी टैंकर तो उपलब्ध कराया गया था, लेकिन ग्लास तक की व्यवस्था नहीं की गई. वहीं, अधिकारियों के बीच जूस पीने के लिए आपाधापी मची रही. मौके पर उपस्थित शिक्षक, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर ध्यान देने के बदले अपने अधिकारियों की आवभगत नहीं लगे रहे.
मौके पर डीडीसी रिची पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, पूर्व महापौर संजय कुमार, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो अशोक कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.