बेगूसराय : चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर लगाया जनादेश का अपमान करने का आरोप
बेगूसराय में आए लोजपा नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है और विश्वासघाती करार देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के द्वारा बार-बार बिहार में जनादेश का अपमान किया गया है, लेकिन जनादेश के अपमान के विरोध में खामियाजा भी नीतीश कुमार को ही भोगना पड़ा है.
चिराग पासवान ने कहा कि अगर, इतिहास पर गौर किया जाए तो पहले उन्होंने महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन सरकार उन्होंने एनडीए के साथ मिलकर चलाई. वहीं इस बार एनडीए के साथ मिलकर उन्होंने चुनावी मैदान में शिरकत की लेकिन उन्होंने फिर पाशा पलटते हुए महागठबंधन के साथ अपनी सरकार बनाई है. इतिहास गवाह है कि जब जब नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. उनके सीटों की संख्या में भारी कमी आई है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार का अपना कोई जनाधार ही नहीं है, लेकिन लोजपा अपने अस्तित्व की लड़ाई खुद लड़ती है और पिछले चुनाव में भी लोजपा ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ चुनाव लड़ा था और लोजपा ने भले ही जीत नहीं हासिल की लेकिन बिहार की जनता से उसे जो प्यार मिला वह कम नहीं है.
बता दें कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बेगूसराय पहुंचे हैं जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जब से आरजेडी और जदयू की सरकार बनी है. तब से अपराधिक घटना लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि जब कानून मंत्री ही आरोपी हो उस बिहार का क्या हाल होगा. इस दौरान सुदर्शन सिंह ने लोजपा की सदस्यता भी ग्रहण की. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.