बेगूसराय : पीरामल फाउंडेशन ने सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया पल्स ऑक्सीमीटर
बेगूसराय में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए गुरुवार को पीरामल फाउंडेशन के डीटीएम गोपाल कृष्ण चौधरी ने सदर अस्पताल बेगूसराय को 160 पल्स ऑक्सिमिटर उपलब्ध कराया, ताकि कोरोना मरीजो के ऑक्सिजन लेवल जांच में मदद मिल सके एवं समय पर मरीज को अस्पताल ले जाकर जान बचाई जा सके.
बता दें कि पल्स ऑक्सीमीटर कपड़े की क्लिप के समान एक छोटा सा उपकरण होता है. इसे पोर्टेबल ऑक्सीमीटर भी कहा जाता है, क्योंकि यह क्लिप के समान एक छोटा सा डिजिटल उपकरण होता है. जिसे यहां से वहां अपने साथ आसानी से ले जाया जा सकता है. ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए इसे हांथ की उंगली में फंसाया जाता है और कुछ एक सेकेंड में यह व्यक्ति के ऑक्सीजन स्तर को रीडिंग के माध्यम से स्क्रीन पर शो कर देता है. साथ ही यह शरीर में होने वाले छोटे से छोटे बदलाव को भी पकड़ लेता है.
इस अवसर पर सीएस डॉ बीके झा, डीपीएम शैलेश चंद्रा, डीआईओ डॉ गोपाल मिश्रा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ आनंद शर्मा मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.