बेगूसराय : भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह की कोरोना से निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय में भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह के कोरोना के कारण हुए निधन पर सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूर्व सांसद सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदना भी प्रकट की.
पूर्व सांसद ने कहा कि उनकी मृत्यु से पार्टी को गहरा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक सक्रिय, संघर्षशील साथी सत्यनारायण सिंह का कोरोना के कारण काल कवलित होना राज्य के तमाम मेहनतकशों के लिए गहरा आघात है. जिसको लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती है.
मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेगूसराय जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, बेगूसराय जिला सचिव मंडल सदस्य अनिल कुमार अंजान, सीपीआई राज्य परिषद सदस्य अमीन हमजा, जिला सचिव मंडल सदस्य प्रहलाद सिंह, पूर्व एमएलसी उषा सहनी, सत्यनारायण महतो, एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सजग सिंह, जिला मंत्री किशोर कुमार, सीपीआई जिला परिषद सदस्य अभिनव कुमार अकेला, अमोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.