बेगूसराय : हर्षोल्लास से मना एनटीपीसी बरौनी का चौथा स्थापना दिवस
बेगूसराय में मंगलवार को एनटीपीसी बरौनी का चौथा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य महाप्रबंधक केएस सुंदरम ने एनटीपीसी के ध्वज का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्थापना दिवस समारोह का आयोजन एनटीपीसी बरौनी के स्टेज-2, सेवा भवन के प्रांगण में किया गया. ध्वजारोहण के ततपश्चात एनटीपीसी गीत “अन्धकार की घोर निशा में, ज्योति किरण हम बनकर छायें” उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा गाया गया.
केएस सुंदरम ने अपने सम्बोधन में सभी कर्मचारियों को एनटीपीसी बरौनी के गौरवशाली चौथे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एनटीपीसी बरौनी द्वारा गत वर्षों में हासिल किये गये प्रमुख उपलब्धियों को सभी कर्मचारियों के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि आप सभी कर्मचारियों के अथक प्रयास से ही हमने ये सारी उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी बरौनी ने इस वित्तिय वर्ष में अब तक कुल 1453.139 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है, जो हमारे लिए सम्मान की बात है. एनटीपीसी बरौनी द्वारा प्राप्त किये गए सम्मान एवं पुरस्कारों को भी सभी के साथ साझा किया. इसके आलावे कोरोना काल में सामाजिक दूरी एवं अन्य सभी उपायों का पालन करते हुए बिजली उत्पादन के साथ आसपास के गांवों, एवं जिला प्रशासन को मास्क, सेनिटाइर, राशन सामग्री का वितरण जैसे सहयोग भी प्रदान किया गया.
मुख्य अतिथि ने संयंत्र एवं नगर परिसर के सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रतिबद्ध केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, मैत्री लेडीज क्लब, यूनियन एवं एसोसिएशन, यूपीएल और सभी सहयोगी एजेंसियों के सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन अधिकारी श्री दिनकर शर्मा के किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), पीबी प्रसाद, महाप्रबंधक (परियोजना), जीएल त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सरोज कुमार, अपरमहाप्रबंधक भीम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सुबर्तो विश्वास, महताब आलम, दीपक पाठक, गौरव चक्रवर्ती, सहायक प्रबंधक अर्जुन सिंह, सुश्री पुनीता तिर्की, सुश्री ज्योतिस्मिता, विभागाध्यक्षगण, एसोसिएशन व यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
इस अवसर परनप्रेस वार्ता का भी हुआ आयोजन
प्रेस वार्ता में मुख्य महाप्रबंधक केएस सुंदरम, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), पीबी प्रसाद, महाप्रबंधक (परियोजना), जीएल त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सरोज कुमार, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) अरुपम विश्वास, मानव संसाधन अधिकारी दिनकर शर्मा एवं पुनिता तिर्की मौजूद थे. इस अवसर पर सुंदरम ने एनटीपीसी बरौनी द्वारा प्राप्त लक्ष्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर 2018 के बाद हमने चार स्थापित यूनिट में से 3 यूनिट का व्यावसायिक करण सुनिश्चित कर लिया है. अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सरोज कुमार ने बताया कि एनटीपीसी बरौनी स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में विकासात्मक पहल स्थापित करने के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.