बेगूसराय : 50 हजार का इनामी कुख्यात विक्की गिरफ्तार, देसी रायफल और मास्केट बरामद
बेगूसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात विक्की कुमार को गिरफ्तार करने के साथ साथ उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद किया है.
शुक्रवार को बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने इसकी जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में देते हुए बताया कि तीन जून गुरुवार को बेगूसराय जिला के चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया बिंद टोला निवासी संजय राय का बेटा 50 हजार रुपया का ईनामी कुख्यात अपराधी विक्की कुमार उर्फ कुन्दन कुमार उर्फ कुणाल राय, को लखीसराय के चानन थानान्तर्गत धनवह ग्राम में स्पेशल टास्क फोर्स ( STF ) पटना के द्वारा गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ के क्रम में बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम चकबल्ली दियारा में बिरजू राय की पत्नी रूबी देवी जो कि विक्की राय की फुआ है. उसके फुआ के घर में अवैध हथियार रखा हुआ है.
इस सूचना पर एसपी बेगूसराय अवकाश कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में मटिहानी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष विवेक भारती एवं चीता सशस्त्र बल के साथ छापामारी कर ग्राम चकबल्ली दियारा में विकी राय की फुआ रूबी देवी, पति बिरजु राय के घर एक देसी रायफल और एक देसी मास्केट बरामद किया गया. बरामद अवैध अग्नेयास्त्र के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मटिहानी थाना कांड सं० 71/21 में शस्त्र अधिनियम दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.