Abhi Bharat

बेगूसराय : नए डीएम रौशन कुशवाहा ने ग्रहण किया प्रभार

बेगूसराय में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में नव पदस्थापित समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने गुरुवार को निवर्तमान जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रभार ग्रहण किया.

बता दें कि बेगूसराय जिले के 35वें जिला पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री कुशवाहा ने अपना पदभार ग्रहण करने के उपरांत कार्यालय प्रकोष्ठ में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. पदभार ग्रहण करने के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से रू-ब-रू होते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले का समग्र विकास सुनिश्चित किए जाने हेतु सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ-साथ सात निश्चय अंतर्गत योजनाओं, जल-जीवन हरियाली अभियान, मद्य निषेध की नीति का सफल क्रियान्वयन, विधि-व्यवस्था संधारण आदि उनकी प्राथमिकताओं में होगी. इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यकतानुसार कार्ययोजना तैयार कर उसे अमल में लाया जाएगा.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला कोषागार पदाधिकारी सनोज कुमार, नजारत उप समाहर्ता संजीत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा अनीश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा शशि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी बैंकिंग शाखा निशांत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी नीलाम पत्र शाखा प्रभाकर कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुश्री सुनंदा कुमारी, डीपीओ (आईसीडीएस) रचना सिन्हा, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार आदि मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.