Abhi Bharat

बेगूसराय : हथियार का भय दिखाकर एवररेडी व व्हाइट ग्रेट के सेल्समैन से मोबाइल व नगदी की लूट

बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों झपट्टा मार गिरोह व चोर गिरोह बहुत ही ज्यादा सक्रिय हो गया है. कभी राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन तो कभी महिलाओं की पर्स लेकर गिरोह के लोग भाग जाते हैं और पुलिस खाली हाथ मलती रह रही है.

विगत दिनों सिकरहुला के वार्ड संख्या 14 मस्जिद टोला निवासी मो कमाल के घर पर लगी मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR09AJ 7084 चोरी कर की गई. वहीं मंगलवार को शाम के समय करीब 06:50 बजे एवररेडी व ग्रेट व्हाइट के सेल्समैन श्यामनंदन कुमार को वीरपुर से बेगूसराय जाने के दौरान फुलकारी चौक से आगे बढ़ते ही लतराहि चंवर के पास बेगूसराय की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार छः अपराधी रोककर हथियार के भय को दिखाकर एचपी कंपनी का काला रंग का बैग छीन लिया. जिसमें मार्केट से कलेक्शन की गई टोटल रकम 37000 रुपए थी. जिसकी सुचना देने के लिए जब पॉकेट से मोबाइल निकालकर देना चाहा तो मोबाइल फोन भी छीन लिया.

इस घटना के संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि सैल्समैन श्यामनंदन कुमार ने फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दिया गया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.