Abhi Bharat

बेगूसराय : फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को लेकर मीडिया कार्यशाला आयोजित

बेगुसराय में शनिवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग, बेगूसराय द्वारा जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 20 सितंबर, 2021 से प्रारंभ हो रहे सर्वजन दवा सेवन (MDA) कार्यक्रम के प्रति व्यापक जागरुकता लाने के उद्देश्य से कारगिल विजय भवन में पत्रकारो के साथ बैठक की.

मिडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की तरह फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता के लिये भी समाज के सभी वर्गों विशेष तौर पर मीडिया का सहयोग बहुत जरूरी है. उन्होंने मौजूद मीडियाकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि 20 सितंबर, 2021 से प्रारंभ हो रहे सर्वजन दवा सेवन (MDA) कार्यक्रम के प्रति जागरूकता के साथ-साथ पाइलेरिया के संबंध में मौजूदा भ्रांतियों को भी दूर करने में अपना सकारात्मक योगदान करें. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन (MDA) कार्यक्रम अपने प्रारंभ तिथि से अगले 14 कार्य दिवसों में संपन्न होगा तथा इस दौरान कुल 36,22,146 व्यक्तियों को निर्धारित दवाइयां खिलाई जाएगी.

इस अवसर पर डॉ अंजुम तुरियार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ शशि प्रभा, जिला वेक्टर जनित रोकथाम पदाधिकारी, डीपीएम शैलेश चंद्रा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, डीटीसी केयर इंडिया गुंजन गौरव, डीपीओ (वीएल) केयर इंडिया श्रीकृष्णा कुमार भारती आदि मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.