बेगुसराय में जन-कल्याणकारी नीतियों के प्रचार-प्रसार को लेकर जदयू की बैठक आयोजित
नूर आलम
बेगूसराय में रविवार को जिला जनता दल यू की बैठक जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्षों के बीच आयोजित हुई. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं जनकल्याण नीतियों के प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महीने के प्रथम रविवार को सभी प्रखंड के प्रकोष्ठों की बैठक तथा प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसके लिए पत्र निर्धारण किया गया है. 6 अगस्त, 3 सितंबर, 1 अक्टूबर, 5 नवम्बर 3 दिसम्बर तथा जिला कमिटी के लिए 11 बजे से सभी प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी की बैठक तथा 2 बजे से जिला कार्यकारिणी तथा प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक आहुत की जाएगी. इसके अलावा पंचायत स्तर पर स्वतंत्रता दिवस, महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाने का फैसला लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने की. उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि ही जदयू की पहचान है. पार्टी किसी भी स्तर पर अपनी परम्परा और सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकती.
मौके पर जिला प्रवक्ता अरूण महतो, महासचिव मुकेश राय, रामराज महतो, अब्दुल हलीम, शकुन्तला गुप्ता, रिजवान अली, कांति कुमारी, कुमारी सावित्री, अवध शर्मा, दीपक कुमार, विश्वनाथ महतो, गजानंद राय, शंभू कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार, अरूण गांधी, शांति देवी, रामसुंदर कुशवाहा, रामप्रवेश सिंह, डा. सुन्देश्वर प्रसाद सिंह, कल्पना कुमारी, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.