बेगूसराय : जदयू नेताओं ने भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला दहन किया
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को जदयू नेताओं ने भाजपा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला दहन किया.
बता दें कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि रजौड़ा में अगर हिन्दू सुरक्षित नहीं रहेगा तो पाकिस्तान में. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जिला प्रशासन से न्याय की गुहार भी लगाई थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज के बयान के तुरंत बाद पूर्व एमएलसी सह निवर्तमान जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने कड़े शब्दों में निंदा की थी.
आज बुधवार को जदयू नेताओं ने बाधी से एक जुलूस निकाला. प्रदर्शनकारी क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का पुतला लिए गिरिराज सिंह, हाय हाय, गिरिराज सिंह मुर्दाबाद व गिरिराज सिंह होश में आओ के नारे लगा रहे थे. जुलूस का नेतृत्व पूर्व एमएलसी रामबदन राय, पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, जीतेन्द्र जीबू व अरूण महतो आदि कर रहे थे. जूलूस समाहरणालय स्थित कैंटीन चौक पहुंची, जहां क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर पूर्व एमएलसी रामबदन राय ने मीडिया से कहा कि क्षेत्रीय सांसद गिरीराज सिंह अनाप-शनाप बयान देकर माहौल को बिगाड़ने में लगे हुए हैं. जदयू उनके मनसूबे को कभी सफल नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के सात पीढ़ी इसी मिट्टी में दफन हुआ है. उसे कोई भगा नहीं सकता है. संविधान हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई के सिध्दांतों पर चलेगी. इसमें कोई बाधा डालने का काम करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि उनका विरोध भाजपा से नहीं गिरिराज सिंह से है. जदयू अपना गठबंधन धर्म भी निभाएगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.