बेगूसराय : बरौनी जंक्शन पर खड़ी ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे के चर्चित जंक्शन बरौनी पर खड़ी ट्रेन में बड़ी मात्रा में शराब की खेप को लावारिस स्थिति में एएलटीएफ थ्री टीम ने बरामद किया.
इस संबंध में अंचल रेल निरीक्षक राम प्रमोद यादव ने बताया कि इन दिनों दूरगामी ट्रेनों में अनवरत छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. छापेमारी अभियान के तहत बरौनी जंक्शन पर खड़ी ट्रेन संख्या 13185 गंगा सागर एक्सप्रेस के सामान्य बोगी से 19 बोतल 750 एमएल एवं 94 बोतल 180 एमएल टोटल 31 लीटर विदेशी शराब लावारिस हालत में बरामद किया गया.
फिलवक्त, शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं रेल थाना पुलिस मामले की छानबीन में भी जुट गई है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.