Abhi Bharat

बेगूसराय : दादी के दाह-संस्कार में गया पोता नदी की तेज बहाव में डूबा

बेगुसराय से बड़ी खबर है, जहां दादी के दाहसंस्कार में गया पोता नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में डूब गया. मामला बख़री नगर परिषद वार्ड 07 का है, जहां राजकुमार रॉय उर्फ डब्लू रॉय अपनी मां की मृत्यु उपरांत पड़िहारा के सोहागी घाट दाहसंस्कार के लिए अपने रिश्तेदारों व आस-पड़ोस के लोगो के साथ गए थे.

इधर सनातन धर्म अनुसार दाहसंस्कार की प्रक्रिया चल ही रहा था कि तभी कुछ बच्चे नदी में नहाने निकल गए. तभी कुछ बच्चे शोर मचाने लगे. दाहसंस्कार के लिए गए लोग शोर सुनते ही दौर पड़े. लोगो ने बताया कि किसी तरह चार में से तीन बच्चों को डूबने से बचा लिया गया जबकि राजकुमार रॉय उर्फ डब्लू रॉय का 17 वर्षीय पुत्र ही गंडक नदी की तेज बहाव में डूब गया. खबर लिखे जाने तक लाश को खोजने की पूरी कोशिस की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नही मिला.

बताते चले कि राजकुमार को चार बेटी एक मात्र बेटा सचिन था, जिसे गंडक नदी ने अपने काल के गाल में समा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पड़िहारा पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. लेकिन जबतक एनडीआरएफ़ की टीम नही आती लाश का मिलना लगभग नामुमकिन है. वहीं घटना के बाद राजकुमार के घर मे दुःखों का दोहरा पहाड़ टूट पड़ा है. जहां वह अपनी मां के अंतिम अंत्योष्टि के लिये गया था क्या पता था कि इसी जगह उसे अपने पुत्र की जान भी गवानी पड़ जाएगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.