Abhi Bharat

बेगूसराय : दरभंगा में सोना लूटकांड का जिले से जुड़ा तार, मुंगेरीगंज सोनारपट्टी से भारी मात्रा में सोना बरामद

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां दरभंगा में विगत नौ दिसम्बर को हुए सोना लूटकांड का तार बेगूसराय से जुड़ गया है. लूट कांड के संबंध में मिले इनपुट के आधार पर शुक्रवार की शाम पटना एसटीएफ की टीम एवं एसआईटी की टीम ने दरभंगा एवं बेगूसराय पुलिस के साथ मुंगेरीगंज सोनार पट्टी में छापेमारी किया तो बड़ी मात्रा में लूटा गया सोना बरामद किया गया है.

बता दें कि दरभंगा सदर डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवानों के अचानक मुंगेरीगंज सोनार पट्टी में आते ही हड़कंप मच गया. पुलिस टीम सीधा जगदंबा ज्वेलर्स पहुंची और दुकान मालिक एवं स्टाफ को कब्जे में लेकर पूछताछ और छापेमारी करना शुरू कर दिया. करीब तीन घंटे से पुलिस टीम पूछताछ करने के साथ-साथ सभी स्वर्ण आभूषणों की जांच पड़ताल कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पुलिस को लूटे गए स्वर्ण आभूषण मिले हैं. हालांकि छापेमारी जारी रहने के कारण इस संबंध में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन, बताया जा रहा है कि उक्त दुकानदार का देश के विभिन्न हिस्सों से लंबा कनेक्शन है. लूटकांड के उद्भेदन में जुटी टीम ने गुरुवार को समस्तीपुर में छापेमारी कर लूटे गए सोना में से डेढ़ किलो सोना के साथ एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद मिले इनपुट के आधार पर शुक्रवार को पूरी टीम बेगूसराय पहुंची. टीम को इनपुट मिला था कि दरभंगा में लूटे गए सोना में से कुछ आभूषण यहां भी बेचा गया तथा बेचने वाले ने मां जगदंबा ज्वेलर्स के मालिक विजय कुमार वर्मा, उसके पुत्र विक्की कुमार वर्मा एवं एक अन्य स्टाफ का नाम बताया था. इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी किया तो सफलता हाथ लगी है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.