Abhi Bharat

बेगूसराय : सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद

बेगूसराय में 1 अक्टूबर को होनी वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से 33 वॉकी-टॉकी, 16 ब्लूटूथ डिवाइस, छः मोबाइल, 136 एडमिट कार्ड एवं दो लाख रूपया बरामद किया गया है एमएम गैंग में शामिल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है.

बताया जा रहा है कि कल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छौड़ाही ओपी अंतर्गत एक अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल / फर्जीवाड़ा करने को लेकर सुनिल कुमार एवं विवेक सिंह अपने सहयोगी साथी के साथ मिलकर डीही वार्ड नं-02 थाना-छौड़ाही अपने घर पर मिटिंग कर रहा है. पता चला कि ये दोनो व्यक्ति नये युवकों को कोचिंग देने के बहाने फर्जी इंडियन फिजिकल एकेडमी शेखा टोला एकम्बा (छौड़ाही) में चलाते हैं. इस सूचना की जानकारी पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मझौल श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में पुनि पवन कुमार, ओपी अध्यक्ष छौड़ाही सशस्त्र बल छौड़ाही ओपी एवं जिला आसूचना इकाई की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में घर से संदिग्ध स्थिति में भागने का प्रयास करते हुए पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम सुनिल कुमार, गुलशन कुमार, रामबाबु कुमार, अभय कुमार, बिट्टु कुमार बताया. पकड़ाये व्यक्ति एवं घर की विधिवत तलाशी लेने पर नगद एक लाख 85 हजार रूपया वाकी टाकी सेट-33 पीस, वाकी टाकी का डिवाइस 33 पीस, इयरपीस (ब्लूटूथ 16) पीस, पेनड्राइव एक, मोबाइल- छः, केन्द्रीय चयन परिषद सिपाही बिहार पटना द्वारा जारी प्रवेश पत्र 136, इंडियन फिजिकल एकेडमी शेखाटोला, एकम्बा का भरा हुआ फार्म- 73 पीस एवं खाली फार्म-तीन पीस बरामद करते हुए जप्त किया गया.

पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में सभी ने आगामी होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा/ सेटिंग करने की बात को स्वीकार किया. सुनिल कुमार के द्वारा बताया गया कि गुलशन कुमार, बिट्टू कुमार, रामबाबु कुमार एवं अभय कुमार सिपाही भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में नकल / फर्जीवाड़ा करने हेतु इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेने आये हुये थे, जबकि एक अन्य सहयोगी साथी विवेक कुमार भी अपने घर पर सिपाही भर्ती परीक्षा कराये जाने संबंधित सामान को रखे हुए हैं. इसके पश्चात उक्त पकड़ाये अभियुक्तों की निशानदेही पर विवेक कुमार के घर पर छापेमारी की गई तो वह फरार पाया गया तथा उसके घर से तलाशी में कई इलेट्रॉनिक उपकरण एवं परीक्षा फार्म से संबंधित दस्तावेज एवं डायरी प्राप्त किया गया. परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह में सम्मिलित अन्य फरार अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.