बेगूसराय : चार बच्चों की डूबने से मौत, एक की हालत नाजुक

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां गड्ढे के जमे पानी में पांच बच्चे डूब गये जिसमे चार की मौत हो गयी जबकि एक की हालत नाजुक है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर इटवा चौड़ की है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जाता है कि खेलने के दौरान पांच बच्चे इटवा चौड़ के गड्ढे में स्नान कर रहे थे. तभी अचानक पांचों बच्चे गड्ढे में डूब गये. बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तब जाकर काफी मशक्कत के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद बच्चों को इलाज के लिए बखरी पीएचसी ले जाया गया. जहां चार बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है.
फिलवक्त, मौके पर पहुंची बखरी थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. सभी बच्चे बखरी थाना क्षेत्र के घागरा के रहने वाले थे. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.