Abhi Bharat

बेगूसराय : पूर्व मंत्री अर्जुन राय ने सीएम नीतीश कुमार पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

नूर आलम

बेगूसराय में बुधवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अर्जुन राय ने बेगूसराय सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि नीतीश कुमार ने लोकतंत्र की हत्या कर कुर्सी पर विराजमान हुए हैं, जो बिल्कुल गलत है. महागठबंधन को तोड़कर जाने वाले वह महागठबंधन के नेता हो ही नहीं सकते.

पूर्व मंत्री ने कहा कि महागठबंधन को एकत्र करते हुए और वर्षों से छोटे-छोटे पार्टियों को एकजुट कर देश में संप्रदाय के खिलाफ लड़ने वाले सिर्फ और सिर्फ शरद यादव जी की सोच है. आज बिहार ही नहीं देश ही नहीं, पूरी दुनिया के लोगों ने नीतीश कुमार के छलावे को अच्छी तरह से देख लिया है. आज जदयू को छोड़कर सरकारी विधायक लेकर भाजपा के साथ सरकार चला रहें है. महागठबंधन आज भी अस्तित्व में है जिस का संचालन शरद यादव कर रहे हैं. कई जिलों को जनता की समझ और जनता के साथ संवाद करते हुए 5 नवंबर को शरद यादव बेगूसराय आ रहे हैं. वे बेगूसराय के चकिया फुलवरिया सुभाष चौक साहेबपुर कमाल बलिया में सभा को संबोधित करते हुए खगड़िया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ही नहीं देश की जनता भी शरद यादव के साथ हैं और दर्जनों क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय पार्टी इनके साथ मिलकर आगामी 2019 में महागठबंधन के रूप में लोकसभा में रहेंगे.

इस मौके पर बलिया लोकसभा के पूर्व सांसद राजवंशी महतो, जनता दल यू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.