Abhi Bharat

बेगूसराय : बरौनी थर्मल पॉवर प्लांट स्टेशन में स्पार्किंग से लगी आग

नूर आलम

बेगूसराय में बुधवार को चकिया थाना क्षेत्र स्थित बरौनी थर्मल पॉवर प्लान्ट के पॉवर स्टेशन के युनिट संख्या 4 और 5 के ट्रांसफर्मर में अचानक आग लग गयी. जिसके बाद पुरे पॉवर स्टेशन में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

बताया जाता है कि बुधवार को बरौनी थर्मल पावर प्लान्ट के पावर स्टेशन के युनिट संख्या 4 और 5 के ट्रांसफर्मर में बिजली के स्पार्किंग अचानक से आग लग गयी और कुछ ही देर में आग ने पुरे पॉवर स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया. आगलगी के बाद पॉवर स्टेशन सहित पुरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग घबड़ा कर इधर उधर भागने लगे. हालाकि घटना की सूचना मिलते ही राज्य सरकार व बरौनी रिफाइनरी के दमकलकर्मियों द्वारा घटनास्थल पर फौरन पहुंच कर आग को काबू करने में जुट गए. लगभग आग पर काबू पाया जा चुका है. आग लगने का कारण स्पार्किंग बताया जाता है. वहीं अगलगी की इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है.

मौके पर जीएम बिटिपिएस अरुण कुमार सिन्हा, डिजिएम, सुपरिंटेडेंट इंजीनियर, एक्सक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर सहित जेनरेशन, ट्रांसमिशन व आपूर्ति सेक्शन के वरीय अभियन्ता एवं फायर सेफ्टी, तथा सीआईएसएफ के पदाधिकारी और समस्त बरौनी थर्मल कर्मी मौजूद रहें.

 

You might also like

Comments are closed.