बेगूसराय : बाल विकास परियोजना की एलएस और सेविका के बीच मारपीट

बेगुसराय के भगवानपुर में इन दिनों अजीबो गरीब कहानी देखने को मिल रही हैं, जहां एक बार फिर बाल विकास परियोजना कार्यालय में बवाल देखने को मिला है. सोमवार को बालविकास परियोजना की एलएस लीला कुमारी के द्वारा सेविका रमा कुमारी के साथ घुस की राशि नही देने पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.
इस सम्बंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवनपुर में भर्ती संजात के आंगनबाड़ी सेविका केंद्र संख्या 125 की रमा कुमारी ने बताया कि मैं बाल विकास परियोजना कार्यालय आई तो सुपरभाईजर लीला कुमारी ने मुझे बुलाया ओर बोली कि भाउचर लाई हैं, तो मैने कहा नही लाई हूं तो उसके बाद वह बोली रुपया लाई तो मैं बोली नहीं लाई. इसी बात को लेकर हमारे साथ मारपीट की जिससे मेरी स्थिति खराब हो गयी. तभी आगनबाड़ी सेविका मुझे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाई जहां इलाज चल रहा है. वहीं आगनवाड़ी सेविका वीना कुमारी ने बताया कि सीडीपीओ 2500 रुपये मासिक मांग करती है और सुपर भाइजर लीला कुमारी तीन हजार का मांग करती है.
उधर, इस घटना पर आगनबाड़ी सेविकाओं ने विरोध जताया है और लीला कुमारी सुपर भाइजर पर करवाई करने की मांग की हैं. वही इस सम्बंध में सीडीपीओ अर्चना कुमारी से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं कार्यालय में नही हूं, मैं जल्द आकर इस मामले का समाधान कर दूंगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.