Abhi Bharat

बेगूसराय : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बिजली महोत्सव आयोजित

बेगूसराय में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर 2047 कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बेगूसराय एवं एनटीपीसी, बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय दिनकर कला भवन में आयोजित बिजली महोत्सव का उद्घाटन संयुक्त रूप से उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, विधायक, मटिहानी राज कुमार सिंह, विधायक, बखरी सूर्यकान्त पासवान, अध्यक्ष जिला परिषद् सुरेंद्र पासवान, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जिला पचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, अनील श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक (ऑपरेशन एवं मेंटनेंस) एटीपीसी, बरौनी, विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार रत्नाकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

ध्यातव्य हो कि विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में राज्य भर में 25-30 जुलाई, 2022 तक उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर 2047 थीम पर आधारित कार्यक्रम के तहत 25 एवं 26 जुलाई, 2022 को क्रमशः दिनकर कला भवन, बेगूसराय एवं दिनकर पुस्तकालय, समिरिया, बरौनी में बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दिनकर कला भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर महताब आलम, वरिष्ठ प्रबंधक, एनटीपीसी, बरौनी, किशोर कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बेगूसराय सहित जिला प्रशासन, विद्युत विभाग, बेगूसराय एवं एनटीपीसी, बरौनी के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी तथा उपभोक्ता आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम के दौरान विधायक, मटिहानी राज कुमार सिंह, विधायक, बखरी सूर्यकान्त पासवान, अध्यक्ष जिला परिषद् सुरेंद्र पासवान एवं सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने अपने विचार व्यक्त कर विद्युत के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के फलस्वरूप हासिल उपलब्धियों की सराहना के साथ-साथ बेगूसराय जिला अंतर्गत विगत एक दशकों में विद्युत का उपलब्धता में हुई प्रगति पर अपने विचार रखने के साथ-साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत उपलब्धता से संबंधित चुनौतियों को भी हरसंभव दूर करने की अपील की. इससे पूर्व विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार रत्नाकर एवं महताब आलम, वरिष्ठ प्रबंधक, एनटीपीसी, बरौनी ने भी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में हासिल किए गए उपलब्धियों, पहलों, सुधारों एवं लक्ष्यों पर अपने विचार व्यक्त किए. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.