बेगूसराय : कोरोना के आठ नए मरीज मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 342
बेगूसराय में कोरोना सामुदायिक रूप लेता जा रहा है, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तथा पुलिस लाइन में भी संक्रमण पहुंच गया है. जहां आठ और नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 342 हो गई है.
नए पाये गए मरीजों में पुलिस लाइन के 49 वर्षीय पुरुष, बखरी के 29 वर्षीय पुरुष, साहेबपुर कमाल के 45 वर्षीय पुरुष, छौड़ाही के 35, 41 एवं 50 वर्षीय पुरुष तथा बेगूसराय सदर के 26 से 29 वर्षीय महिला हैं. नए संक्रमित पाए जाने के साथ ही प्रशासन जोखिम भरे क्षेत्रों को सील करने के साथ, नए मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री और कांटेक्ट ट्रेसिंग में लग गई है. हालांकि, बेगूसराय में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ सुखद पहलू यह भी है कि शुक्रवार तक 275 मरीज कोरोना वायरस को हराकर अपने घर जा चुके हैं. बता दें कि 6278 लोगों का सैंपल लेकर जांच कराया जा चुका है तथा सैंपल भेजने की प्रक्रिया लगातार जारी है. सभी संक्रमितों को आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
शनिवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों से नहीं घबराने की अपील किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले सभी शर्तों का जिलावासी अनुपालन करें, मास्क अवश्य लगाएं, समाजिक दूरी का पालन करें तथा कोरोना का लक्षण मिलने पर तत्काल स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी आपदा में सभी लोगों को जिम्मेदाराना व्यवहार करना होगा, तभी जिले में संक्रमण के प्रसार को रोकना संभव हो सकेगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.