बेगूसराय : शराबी पिता ने अपने माह के बच्चे को नदी में फेंक की हत्या

बेगूसराय में भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव में एक कलयुगी पिता ने अपने मासूम बेटे की हत्या कर दी. शराबी पिता ने अपने 13 माह के बेटे को नदी में फेंककर मार दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, यहां मनीष कुमार नामक एक शख्स ने 13 माह के मासूम पुत्र शिवम को बलान नदी में फेंक दिया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. 13 माह के बच्चे की मौते बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं एक व्यक्ति ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और बेगूसराय सदर अस्पताल में बच्चे के शव को पोस्टमॉटम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बनवारीपुर गांव निवासी मनीष चौरसिया का अपनी पत्नी कंचन देवी से मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने गुस्से में अपने 13 माह के बेटे शिवम कुमार को घर के पास बलान नदी में फेंक दिया, पानी में डूबने से शिवम की मौत हो गई. उसके बाद सूचना पाते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता मनीष चौरसिया को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बच्चे की मां कंचन देवी ने बताया कि रविवार शाम में वो मायके जाने की तैयारी कर रही थी. इसके बाद वहां नशे में धुत पहुंचे पति ने उसे जाने से मना करने लगा. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. इसके बाद उसका पति नाराज होकर बेटे को साथ लेकर चला गया. कुछ देर बाद जब उसने पति से बेटे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो नाव पर घूम रहा है. नाव पर ढूंढने के बाद भी वह जब नहीं मिला तो शक हुआ. इसके बाद आसपास के लोगों के साथ बच्चे को ढूंढने पर उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बच्चे को नदी में फेंकने की बात को स्वीकार किया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.