Abhi Bharat

बेगूसराय : कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कि बैठक

बेगूसराय में गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की.

बैठक के पश्चात प्रेसवार्ता आयोजित कर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अधिकारिक तौर पर कोराना वायरस को लेकर सुझाव एवं अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश के बाहर से आये 44 लोगों की जांच की गई. जिसमें 10 लोगों को जांच के दायरे में रखा गया था। उन्होंने बताया कि उस 10 लोगों को भी जांच में नेगेटिव पाया गया और उसे भी मुक्त किया गया. सरकारी तंत्र इस वायरस को लेकर पूरी तरह चौकस है. उन्होंने बताया कि सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन सहित किसी भी प्रकार की 50 से अधिक लोगों के जमावड़े वाले संभावित आंदोलन एवं बैठक पर कड़ी निगाह है.

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सार्वजनिक बसों के पड़ाव स्थल पहुंचने पर उसके हैंडल, बैठने की जगह सहित अन्य भागों को ब्लीचिंग घोल से साफ करने एवं रखने की अपील की है. वहीं उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जारी निर्देश की अवहेलना करने वालों पर एफआईआर की जाएगी. उन्होंने वैसे वाहन मालिकों एवं चालकों से अपील किया है कि संगीत बजाने की बजाय कोरोना वायरस से संबंधित सुझाव के लिए बांटे गए पेनड्राइव का ही प्रयोग करें जिन वाहनों में माइकिंग की व्यवस्था हो.

प्रेसवार्ता के दौरान नगर निगम आयुक्त अब्दुल हमीद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, सिविल सर्जन कृष्णनंदन वर्मा सहित जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.