बेगूसराय : डीएम ने की आईसीडीएस के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक
बेगूसराय में शुक्रवार को समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कारगिल विजय सभा भवन में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में की गई की गई.
बैठक के दौरान डीएम ने कार्यालयों की कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त पत्रों अथवा परिवादों को ससमय निष्पादन करने के साथ-साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई करें. प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान डीएम ने नावकोठी, बछवाड़ा, बेगूसराय सदर, चेरियाबरियारपुर, गढ़पुरा एवं मंसूरचक को अविलंब शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के क्रम में डीएम ने जिले में तृतीय इंस्टॉलमेंट के लिए लंबित 5538 मामलों को अगली बैठक से पूर्व शत-प्रतिशत निष्पादित करने तथा सर्वाधिक लंबित परियोजना केंद्र बरौनी, बेगूसराय ग्रामीण, भगवानपुर एवं मटिहानी को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
वहीं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा के क्रम में जिले के 25वां स्थान होने पर खेद व्यक्त करते हुए इस योजना को प्राथमिकता देने को कहा गया. उन्होंने इस योजना के तहत चेरियाबरियारपुर, तेघड़ा, मटिहानी, चेरियाबरियारपुर परियोजना केंद्रों में पर्यवेक्षिका स्तर पर लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने का भी निर्देश दिया. सेविका तथा सहायिका के रिक्ति 148 एवं 164 को भी अविलंब भरने का निर्देश दिया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ चयन संबंधी आपत्ति एवं परिवादों के मामलों में भी सुनवाई करने का निर्देश दिया. वाद की समीक्षा के दौरान प्राप्त 1228 मामलों में से मात्र 463 परिवादों के निष्पादन पर असंतोष जाहिर करते हुए लंबित 765 मामलों में भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान पोषाहार वितरण से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए.
इस अवसर पर आईसीडीएस डीपीओ रचना सिन्हा एवं डीपीआरओ भुवन कुमार समेत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं आदि मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.