Abhi Bharat

बेगूसराय : बिहार पृथ्वी दिवस पर डीएम ने किया वृक्षारोपण

बेगूसराय में रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर एसके महिला कॉलेज एवं समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने खुद वृक्षारोपण किया.

वृक्षारोपण के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि पैर पृथ्वी पर अधिसंख्य जीवों विशेष तौर पर मनुष्य जीवन का आधार है वह एक कारण है कि पेड़ और वन परंपरागत समाज का अहम हिस्सा रहा है. इसलिए हम सभी का दायित्व है कि ना सिर्फ पेड़ के अनावश्यक कटाव को रोके बल्कि नियमित अंतराल पर पेड़ भी लगायें तथा दूसरे को भी प्रेरित करें. इसी प्रकार ऊर्जा एवं जल बचाव भी हमारे दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि आज जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल स्तर सहित विभिन्न प्रखंडों के कार्यक्रमों के के अंतर्गत कुल 46280 पौधे, जिला स्तर पर 250, अनुमंडल स्तर 50, प्रखंड स्तर पर 180 पंचायत स्तर 45800 पौधा लगाये गये. डीएम ने कहा इसके साथ ही पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में इन कार्यक्रमों के माध्यम से आज ही मिशन 2.51 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जा रहा है. जिले में 5.30 लाख वृक्षों का रोपण किया गया.

इस मौके पर अपर समाहर्ता मो ब्लागउद्दीन, डीडीसी सुशांत कुमार, जिला परिषद रविंद्र चौधरी, नगर निगम मेंयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, नगर निगम आयुक्त अब्दुल हमीद, जिला पंचायती राज मंजू प्रसाद आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रचना सिन्हा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.