Abhi Bharat

बेगूसराय : जिला अभिसरण कार्ययोजना की बैठक आयोजित

बेगूसराय में शनिवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला अभिसरण कार्ययोजना की बैठक आहूत की गई, जिसमें राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तर के स्वास्थ्य, जीविका, शिक्षा, पीएचइडी,ग्रामीण विकास विभाग, पंचायतीराज एवं आईसीडीएस के साथ अन्य विभाग के पदाधिकारी, आईसीडीएस के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि सहित अन्य विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए.

मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रचना सिन्हा के द्वारा के द्वारा पोषण अभियान के उद्देश्य और लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई. पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक अश्विनी कौशिक के द्वारा आयोजित किये जा रहे पोषण पखवाड़ा पर विस्तार से जानकारी दी गई एवं जिला अभिसरण कार्ययोजना पर भी चर्चा करते हुए संबंधित जानकारी से जिला समन्वय समिति को अवगत कराया. रचना सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों को वजन के साथ-साथ बच्चों की लंबाई भी लिया जा रहा है. जिससे बच्चों का ग्रोथ मॉनिटरिंग सुचारू रूप से किया जा सके.

वहीं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य में बेहतर सुधार के लिए जन जागरूकता को लेकर 16 मार्च से 31 मार्च तक पोषण पखवारा का आयोजन आंगनवाड़ी सेविका के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है. जिसमें जन जागरूकता को लेकर पोषण परामर्श केंद्र प्रखंडों में पोषण पखवाड़ा के तहत चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए बेहतर एवं असरदार तरीके से कार्यों के कार्यान्वयन हेतु कई डीएम ने महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा का आयोजन 16 मार्च से 31 मार्च तक सुनिश्चित करना है, ताकि गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों एवं शिशुओं को बेहतर पोषण के स्रोतों की जानकारी देकर उस क्षेत्र में व्यवहार परिवर्तन लाने का मिशन है. साथ ही बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए छः माह तक केवल स्तनपान को बढ़ावा देने एवं छह माह के बाद मां के दूध के साथ साथ पूरक आहार की आदत को बढ़ावा देना होगा और संपूर्ण टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करना होगा, ताकि मां और बच्चे की स्वास्थ्य बेहतर रहे तथा बच्चे और माताओं को कुपोषण से मुक्ति मिल सके.

इस मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मटिहानी भुवनेश्व मिश्रा, डीपीएम शैलेश चंद्र, पीरामल के जिला प्रतिनिधि गोपाल चौधरी एवं मोहम्मद वकील, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मटिहानी प्रीति कुमारी, जिला समन्वयक सागर कुमार जिला परियोजना सहायक अश्वनी कौशिक आईसीडीएस प्रधान सहायक अर्जुन चौधरी मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.