बेगुसराय में 22 वर्षीय युवक का शव बरामद, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

नूर आलम
बेगूसराय के खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत तारा-मटिहानी बहियार से मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर घाट निवासी रामसगुन महतो का 22 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गई है.
मृृतक ने ब्लू लूजर और टीशर्ट पहने हुए था और उसके गला पर जख्म का निशान था. जिससे ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि युवक की हत्या मारपीट व गला दबाकर की गयी है. मंगलवार की सुबह मटिहानी गांव के कई किसान उक्त बहियार में धान रोपने गए थे. तभी चकयद्दु गांव निवासी रामेश्वर महतो के धान के खेत में एक युवक का शव देखा. बहियार में एक युवक के शव होने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों लोग घटनास्थल पर शव को देखने जमा हो गए.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप व सअनि लालबाबू मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक साईकिल, एक युवती का फोटो, युनीनोर कम्पनी का एक सीम कार्ड, एक जोड़ा हवाई चप्पल, एक खाली पर्श बरामद किया है. घटनास्थल पर से युवती का फोटो पाए जाने के कारण प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. जांचोपरांत आवश्यक कारवाई की जाएगी.
Comments are closed.