बेगूसराय : चोरी के आरोप में दबंगो ने किशोर को बंधक बनाकर पीटा, पांच हजार के जुर्माना वसूलने के बाद की रिहाई

बेगूसराय में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने की घटना घटी है, जहां महज 50 रुपये की चोरी का आरोप लगाकर एक किशोर की पहले बेरहमी से पिटाई की गयी और फिर उसके हाथ पैर बांधकर घण्टों बंधक बनाए रखा गया. बाद में परिजनों से पांच हजार रुपये जुर्माना लेकर उसे रिहा कराया.
बता दें कि घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा गांव की है जहां वार्ड नम्बर 11 निवासी अंकित कुमार पर 50 रुपया की चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए पहले उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद उसके हाथ और पैर बांधकर घंटों बंधक बनाए रखा. इस घटना की सूचना मिलने पर अंकित की दादी घटनास्थल पर पहुंची और उसने उन दबंगों को अपने पोते को छोड़ देने की गुहार लगाई तो जालिमों ने उसके साथ बदसलूकी कर उसे भगा दिया. फिर अंकित की दादी ने अपने पोते को दबंगों से मुक्त कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई. जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तब काफी प्रयास के बाद आरोपी के परिजनों से पांच हजार रुपुए का जुर्माना लेकर अंकित को रिहा किया.
हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष ने कुछ भी कहने से परहेज किया. लेकिन एक बात तो तय है कि जहां आज सुशासन की सरकार है और वहां पर इस तरह की घटनाएं हो रही है तो निश्चित रूप से एक सवाल जरूर खड़ा होता है कि आखिर पुलिस और प्रशासन क्या कर रहे हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.