Abhi Bharat

बेगुसराय में आतंक का पर्याय बन चूका कुख्यात बेंकेट अपने सहयोगी चन्दन के साथ गिरफ्तार

नूर आलम

बेगुसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी बेंकेट उर्फ़ बेंकटेश कुमार और उसके सहयोगी चंदन सिंह को गिरफ्तार किया है.
उक्त आशय की जानकारी बेगुसराय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि बेंकेट उर्फ बेंकटेश पर जिले में हत्या, रंगदारी, डकैती की योजना बनाने, अवैध हथियार रखने, बमबाजी करने जैसे कई संगीन आरोप दर्ज हैं. वर्तमान में बेंकेट कुमार तेघड़ा व्यवसायी शंभू पोदार के घर पर दो बार बमबारी कर मुख्य बाजार में स्वर्ण व्यवसायी चन्द्रचूड़ साह के दुकान के सामने बम फोड़कर तेघड़ा बाजार में दहशत फैलाया था. उसने अपने सहयोगी चंदन कुमार सिंह के मोबाइल से शंभू पोदार से बार-बार रंगदारी की मांग की. इतना ही नहीं बेंकटेश ने अपने सहयोगियों के साथ तेघड़ा नगर पंचायत में टैम्पू स्टेंड में अवैध वसूली का विरोध करने पर बीते 25 अप्रैल को दिनदहाड़े रामचन्द्र दास उर्फ चन्द्र दास के घर पर जाकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. साथ ही गणेश राय को जख्मी कर दिया था.

एसपी ने बताया कि उसके द्वारा फुलवड़िया, बरौनी एवं बेगुसराय के अन्य कई स्थानीय व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसी क्रम में बरौनी एनएच 28 के समीप रंगदारी नहीं देने पर एक ठेकेदार पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला किया था. हत्याकांड में उसके कई अन्य सहयोगियों राजीव यादव, विदेशिया, श्यामसुंदर, राहुल उर्फ सैंतालीस, गौरव उर्फ बेंगवा, पिंकेश एवं अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बेंकेट पर तेघड़ा, बरौनी, फुलवड़िया, नगर थाना समेत अन्य थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने थोड़ी राहत की सांस ली है. छापेमारी दल में बीके सिंह, पुनि. रामस्वार्थ पासवान, बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, एफसीआई ओपी अध्यक्ष शैलेश कुमार, पुअनि. संजीत कुमार, पुअनि. महेशलाल राम समेत चीता बल के जवान शामिल थे.

 

You might also like

Comments are closed.