Abhi Bharat

बेगूसराय : 45 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या, गन्ने के खेत से मिला शव

बेगूसराय में छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह से गायब 45 वर्षीय दलित महिला का शव गन्ने की खेत से मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक महिला का शव जिस परिस्थिति में मिला है इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि पहले तो उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया, फिर दुष्कर्मियों ने अपनी करतूत जगजाहिर होने के भय से उसकी धारदार हथियार गले में गोदकर निर्मम हत्या कर दी.

वहीं दो जिलों की सीमा पर स्थित बहियार में शव मिलने की सूचना मिलते ही दोनों थाना क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. घटनास्थल पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों का आरोप था कि समस्तीपुर जिले के हसनपुर तथा बेगूसराय के छौड़ाही ओपी की सीमा होने के कारण अवैध शराब धंधेबाजों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति ने बुधवार को ही स्थानीय ओपी में अपनी पत्नी के गायब होने की शिकायत पुलिस से की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि मंगलवार की सुबह 11 बजे मेरी पत्नी बहियार घास काटने निकली जो लौटकर घर वापस नहीं लौटी. बहियार तथा सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन के पश्चात कुछ पता नहीं चलने पर मृतका के पति ने पुलिस को सनहा दर्ज करने का आवेदन समर्पित किया. आवेदन मिलते ही उसी दिन छौड़ाही ओपी के पुअनि सुभाषचंद्र ना सिंह ने बहियार आकर छानबीन भी की और परिजनों को बहियार हसनपुर थाना क्षेत्र में होने की बात कहकर निकल गये. इधर बहियार में खोजबीन के दौरान बुधवार की दोपहर गायब महिला का शव मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है और उसी के हांसिए से शराब धंधेबाजों ने गले में गोदकर हत्या कर दी. अगर, मंगलवार को ही छौड़ाही पुलिस सजगता से खोजबीन करती तो आज महिला की जान बच सकती थी. ग्रामीणों का कहना था कि हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर के दबंग शराब धंधेबाज बहियार में अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब का कारोबार करते हैं. इसी सब धंधेबाजों ने ही सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा शव मिलते ही और अधिक उत्तेजित हो गया.

बताया गया कि जब छौड़ाही ओपी में महिला के गुमशुदगी की शिकायत लेकर उसके पति गये थे तो ओपी में पदस्थापित मुंशी ने 200 रूपए की डिमांड कर दी. सीमावर्ती दो थाना क्षेत्र का इलाका होने से सूचना मिलते ही हसनपुर थानाध्यक्ष मीसा भारती दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जिन्हें आक्रोशित ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. शव की शिनाख्त व घटनास्थल को देखकर हसनपुर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल छौड़ाही होने का दावा कर दिया. फिर इसकी सूचना छौड़ाही पुलिस को दी गई, लेकिन सूचना के तकरीबन ढाई घंटे बाद छौड़ाही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन विलंब से पहुंचने तथा मुंशी द्वारा मृतक के पति से अवैध वसूली की मांगने को लेकर ग्रामीण छौड़ाही पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इस दौरान आक्रोशित लोगों की भीड़ ने पुलिस को खदेड़ दिया और शव उठाने से पुलिस को रोक दिया. ग्रामीण पुलिस से फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के बुलाने की मांग पर अड़ गये. स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप के बाद लोग थोड़ा नरम हुए तब हसनपुर व छौड़ाही पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर मामला उलझ गया. इस दौरान दोनों थानों की पुलिस घंटो एक-दूसरे के इलाके में शव होने की बात थोपने लगे. तब जाकर दोनों इलाकों के राजस्व कर्मचारी व सीआई घटनास्थल पर पहुंचे. शव मिलने का स्थल हसनपुर स्पष्ट तो गया.

इधर परिजन व ग्रामीणों की मांग पर मुजफ्फरपुर से डॉग स्क्वायड की टीम रवाना हो चुकी थी. समाचार प्रेषण तक महिला का शव घटनास्थल पर पड़ा हुआ था. वहीं स्थिति नियंत्रण को लेकर मंझौल सर्किल इंस्पेक्टर दीपक कुमार, खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, रोसड़ा थानाध्यक्ष रामाशीश कामती समेत छौड़ाही व हसनपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर डटी हुई थी.

वहीं ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का पीओ हसनपुर थाना क्षेत्र में मिला है, स्थानीय थाना क्षेत्र की महिला के होने उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. उक्त एफआईआर छौड़ाही ओपी में ही दर्ज की जाएगी. मृतका के परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस ऐसे कुकृत्य करने वालो को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास करेगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.