बेगूसराय : जिले में कोरोना ने 140 नए मरीज मिले, डीएम ने लोगों से की अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील
बेगूसराय में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में कोविड-19 के अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 140 नए मामले सामने आए हैं. जिनमे रेपिड एंटीजन किट से 126 और आरएमआरआई से 14 सैंपल की जांच रिपोर्ट शामिल है.
नए प्रभावितकर्ता के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं डीएम ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा सूचित किया गया है कि पूर्व से प्रभावित कुल 82 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है. साथ ही जिले में कोविड-18 संबंधी अद्यतन आंकड़ो की जानकारी भी दी.
जिले में कोविड-19 संबंधी अद्यतन आंकड़े :
- कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या- 4049
- कुल एक्टिव मामलों की संख्या (होम आइसोलेशन सहित)- 1797
- अब तक डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या- 2237
- कोविड -19 संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या- 15
- जांच किए गए कुल सैंपल की संख्या- 58651 रिपोर्ट प्राप्त हुए कुल सैंपल की संख्या- 58104
- निगेटिव रिपोर्ट वाले सैंपल की संख्या- 54055
- प्रतीक्षित (Awaited) रिपोर्ट की संख्या- 547
उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के मामले में वृद्धि से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन नागरिकों द्वारा अतिरिक्त सावधानी रखना आवश्यक है. डीएम ने जिलेवासियों से भी अपील करते कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संबंधी लक्षण प्रतीत हो रहे हैं या अन्य कोई भी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी / परामर्श प्राप्त करनी हो तो तत्काल चिकित्सीय परामर्श केंद्र, बेगूसराय में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों से टोल फ्री नंबर-18003456604 के जरिए संपर्क करें. ताकि ससमय चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले में सतर्कता अपनाना बेहद जरूरी है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.
उन्होंने बताया कि जिले में सैंपल जांच की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथा सदर अस्पताल के साथ-साथ नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर भी जाकर आवश्यकतानुसार निःशुल्क जांच करवाई जा सकती है. जिला पदाधिकारी ने वृद्ध, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों का विशेष ध्यान रखने के साथ ही लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करने की भी अपील की. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.