Abhi Bharat

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पदाधिकारियों से दूरभाष द्वारा कोरोना से निपटने हेतु आवश्यक सुझाव व समस्याओं की ली जानकारी

बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बेगूसराय के विभिन्न विधाओं से संबंधित गणमान्य लोगों के साथ-साथ किसानों एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं जिले के विभिन्न पदाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर बेगूसराय में कोरोना से निपटने हेतु आवश्यक सुझाव के साथ-साथ प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली.

भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि गिरिराज सिंह ने बेगूसराय जिले के मेयर, डॉक्टरों, अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्राध्यापक, प्रमुख विपक्षी दलों के नेता, किसान, पूर्व सैनिक, न्यूज़ चैनलों के पत्रकार, प्रिंट मीडिया ब्यूरो चीफ़ एवं अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों और व्यवसायियों से दूरभाष पर वार्ता कर अपने जनप्रतिनिधि होने के कर्तव्यों के साथ-साथ लोकतंत्र में आमजनमानस की भागीदारी को भी सुनिश्चित करने का काम किया. उन्होंने माननीय मंत्री के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े लोगों से संपर्क कर उन्हें हो रही समस्याओं का संकलन किया एवं उनके उपयुक्त सुझाव को भी संज्ञान में लिया वह निश्चित तौर पर कोरोना की लड़ाई में कारगर सिद्ध होगा.

वहीं जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने बताया कि विपक्षी दलों के नेताओं से भी संवाद स्थापित करना निश्चित तौर पर स्वच्छ लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने जैसा है. वर्तमान का कालखंड जब विपदा उनसे भरा पड़ा है तो ऐसे में समस्याओं के समुचित समाधान हेतु वैचारिक मतभिन्नताओं को परे रखकर एकता एवं आपसी सौहार्द की भावना का परिचय देना अनिवार्य है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंत्री द्वारा बेगूसराय जिला अधिकारी से वार्ता कर उन्हें देश के कुछ गणमान्य पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध कराई गई जिनके बेहतर कार्य के बदौलत उन्होंने अपने क्षेत्र में व्यापक सुधार लाया है एवं कोरोना के संक्रमण को रोकने में भी सफल रहे हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.