बेगूसराय : बरौनी रिफ़ाइनरी में वार्षिक प्रेस वार्ता का आयोजन
बगुसराई में शनिवार को बरौनी रिफाइनरी द्वारा वर्ष 2023 की पहली प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. आरके झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी ने रूपेश कुमार, ब्यूरो प्रमुख, दैनिक जागरण, बेगूसराय, डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एसजी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) और महाप्रबंधकगण की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने अपने स्वागत सम्बोधन में आम-जनता तक कॉर्पोरेशन की सकारात्मक छवि पहुंचने में स्थानीय मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. वहीं देवराज अर्श, उप महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा) ने बरौनी रिफाइनरी के प्रदर्शन पर प्रस्तुति दी जिसमें तकनीकी माईलस्टोन, वित्तीय हाइलाइट्स, विस्तार परियोजना और सामुदायिक विकास पहल शामिल थे. नीरज कुमार, मुख्य प्रबन्धक (ईएमएस, सीएसई) ने बेगूसराय निवासियों हेतु बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा किए जा रहे सीएसआर और सीईआर परियोजनाओं पर प्रकाश डाला.
प्रेस वार्ता में हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, आज, राष्ट्रीय सहारा, सन्मार्ग, तासीर कौमी तंज़ीम, पिंदार, मार्निंग इंडिया, रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा, इंक़लाब, नव बिहार टाइम्स, इंकलाब सहित प्रमुख अखबारों के ब्यूरो प्रमुख एवं संवाददाता उपस्थित थे. जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर से प्रसार भारती, आज तक, एनडी टीवी, ज़ी न्यूज़, सहारा समय, एबीपी न्यूज, इंडिया न्यूज, न्यूज नेशन, सिटी न्यूज, टीवी9 भारत वर्ष, साधना न्यूज़, नव तेज टीवी, ताज़ा टीवी, आर9, अब तक, जन टीवी इत्यादि के संवाददाताओ ने प्रेस बैठक में भाग लिया. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.