Abhi Bharat

बेगूसराय : रवि हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या की बजाय आत्महत्या का निकला मामला

बेगूसराय || जिले में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक अपनी मां के साथ नानी घर रह रहा था. युवक को घर के पीछे केले के बगीचे में गोली मारी गई थी. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के मखदमपुर गांव की है. मृतक की पहचान नावकोठी निवासी वीरेन्द्र सिंह के 18 वर्षीय बेटे रवि कुमार के रूप में हुई थी.

बता दे रवि अपने ननिहाल मखदुमपुर में से हीं किसी गाड़ी पर खलासी का काम करता था. गुरुवार की दोपहर में वह किसी काम से बाहर निकाला था, तभी लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के पीछे केला के बगीचे में दौड़े तो वहां रवि कुमार की लाश पड़ी हुई थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी और मंसूरचक थाना कि पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी.

वहीं रविवार को तेघड़ा डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि 12 दिसंबर को मृतक रवि कुमार के मामा ने बताया कि किसी अपराधी ने रवि की गोली मारकर हत्या कर दी है. काफी छानबीन किया गया तो पता चला कि रवि कुमार का किसी महिला से प्रेम प्रसंग था और इसी डिप्रेशन में आकर वह अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को मृतक रवि कुमार के मामा अमित चौधरी के द्वारा गलत जानकारी दी. जब उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने उन्होंने बताया कि रवि कुमार ने आवेश में आकर खुद आत्महत्या किया था. जिस पिस्टल से आत्महत्या किया था, उसको भी छुपा दिया गया था. पूछताछ करने के बाद वह हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को गुमराह और गलत दिशा में जानकारी देने का आरोप में मृतक रवि कुमार के मामा अमित चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply