बेगूसराय : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बांग्लादेश भेजी जा रही प्रतिबंधित कफ सिरप की बड़ी खेप को किया जब्त
बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां बिहार के रास्ते बांग्लादेश तक बड़े पैमाने पर प्रतिबंध कफ सिरप की तस्करी लगातार जारी है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बिहार-झारखंड की टीम ने बछवारा रेलवे स्टेशन के समीप धावा बोल करीब 18 से 20 करोड़ मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया. वहीं अब नारकोटिक्स की टीम इसके सिंडिकेट की तलाश में लग गई है.
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बिहार झारखंड के जनरल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने टाइल्स में छुपा कर ले जाए जा रहे प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी की है. जनरल डायरेक्टर ने बताया कि टाइल्स के 430 कार्टन बरामद हुए हैं, जिसमें कफ सिरप को हर कार्टून में छुपा कर रखा गया था. उन्होंने दावा किया कि जब्त कफ सिरप का बाजार मूल्य 18 से 20 करोड़ रुपए है.
हाल के दिनों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यह बड़ी कार्रवाई है, जिसमें इतनी भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है. अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम इस पूरे सिंडिकेट के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. यह पता लगाने में जुटी है कि किन-किन लोगों ने गुजरात से त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप को भेजने की प्लानिंग की थी. दरअसल, चुनाव आयोग के निर्देश के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम इन दिनों सक्रिय है और गांजा से लेकर अन्य मादक पदार्थों और प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के खिलाफ इन दोनों विशेष अभियान चल रहा है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.