बेगूसराय : 50 हजार का इनामी अपराधी राजा कुमार गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद
बेगूसराय || आगामी लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर पुलिस लगातार फरार चल रहे कुख्यात और वांछित अपराधियों के धर पकड़ की कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में पुलिस ने हत्या, लूट और रंगदारी के मामले में फरार चल रहे कुख्यात और 50 हजार के इनामी अपराधी राजा कुमार को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में प्रेस वार्ता कर मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार ने बताया कि चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी कुम्भी निवासी नागमनी गिरोह का राजा सक्रिय सदस्य है. जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, चोरी, लुट, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध के कुल छः मामले दर्ज है. जिसमे खोदावंदपुर थाना में चार तथा चेरिया बरियारपुर थाना में दो मामला दर्ज है. राजा कुमार हत्या समेत छः मामले में पिछले तीन माह से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि तेतराही बगीचा में कुख्यात राजा कुमार छुपा हुआ है. इसी सूचना पर पुलिस और एसटीएफ ने छापेमारी कर राजा कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है. फिलहाल, एसटीएफ की विशेष टीम गिरफ्तार राजा कुमार से पूछताछ कर आगे की करवाई मे जुटी है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.