मोतिहारी : बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे दो हथियारबंद अपराधी धराए

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में जिले की केसरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस की तत्परता से शनिवार की रात एक बड़ी घटना होने से बच गई. पुलिस टीम ने केसरिया थाना क्षेत्र के सागर चुरामन गांव में छापेमारी कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल सेट भी बरामद किया है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने केसरिया थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया.
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई : एसडीपीओ
एसडीपीओ ने बताया कि जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.एसडीपीओ के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों में डुमरियाघाट थाना क्षेत्र का संदीप सहनी एवं मधुबन थाना क्षेत्र का निवासी करण कुमार शामिल है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग दिए हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुछताछ के बाद दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया गया. छापेमारी दल में केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार, दारोगा नवल किशोर, पीएसआई ओम पाल, राजीव रंजन, अंजू कुमारी एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.