Abhi Bharat

बेगूसराय : कैलाशपति मिश्र की 5वीं पुण्यतिथि पर भाजपा ने कार्यकर्त्ताओं को किया सम्मानित

पिंकल कुमार

बेगूसराय में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व राज्यपाल स्व कैलाशपति मिश्र की 5 वी पुण्यतिथि मनाई गयी. स्थानीय दिनकर भवन में आयोजित इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में जिले के सभी 34 मंडलों से चयनित लगभग 200 पुराने व समर्पित वरीय कार्यकर्ताओं को जिला भाजपा की ओर से अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सांसद भोला सिंह, राष्ट्रीय मंत्री रजनीश सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश कुमार, अमर कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष जयराम दास, वरिष्ठ नेता मिथलेश सिंह, ललन कुमार सिंह, रामनरेश सिंह, रामबालक सिंह, अमरेंद्र अमर, आदि ने कैलाशपति मिश्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. मौके पर कार्यकत्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्व कैलाशपति मिश्र भारत की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की वो नींव हैं जिसपर संपूर्ण पार्टी का भार है. उन्होंने पार्टी के एकीकरण और संवर्धन में जो अपनी भूमिका निभायी है वो अविस्मरणीय है. वे आज भी हर दिल में जिन्दा हैं. उन्होंने हर दिल में मानवसेवा की जो अलख जगायी है उसका ही परिणाम है कि आज सबसे अधिक कार्यकर्ता इस पार्टी का कमल लिए अपने संस्कारों का वहन करते हुए सुदृढ़ समाज के निर्माण को अग्रसर हैं. उन्होंने उन्हें नमन करते हुए कहा कि आप हमारे मार्गदर्शक थे हैं और हमेशा रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज उन्ही के आशीवार्द से भारतीय जनता पार्टी विश्व की नम्बर वन पार्टी के रूप में है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहा कि स्व कैलाशपति मिश्र ने जिस तरह से पार्टी का स्वरुप खड़ा किया. उनके मन में जो जीवटता थी, उनके काम करने का जो तरीका था, कार्यकर्ताओ के लिए उनके मन में जो असीम प्यार था आज उसी की बदौलत भाजपा की अपनी पहचान है. सांसद भोला सिंह ने कहा कि मौके पर इतनी संख्या में पुराने और नए कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पार्टी के संस्कारों को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जब से जनसंघ की स्थापना हुयी तब से स्व कैलाशपति मिश्र ने जनसंघ के लिये काम किया है.

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के प्रभारी सर्वेश सिंह ने किया. इस अवसर पर  जिला उपाध्यक्ष उषा रानी, बलराम सिंह, अमरेश कुमार, जिला महामंत्री राजेश अम्बष्ट, राजीव वर्मा, जिला मंत्री रौनक कुमार, विकास कुमार, सीताराम सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, मनोज वत्स, नगर अध्यक्ष राजेश सोनी, विजय राय, सुनील कुमार मुन्ना, अनिता राय, आभा सिंह, सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.