बेगूसराय : शराब पीकर थाना में हंगामा करने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां एक एएसआई को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामला लोहिया नगर थाना का है.
बताया जाता है कि लोहिया नगर थाना परिसर में बीती रात एएसआई राम लखन राम ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया. बाद में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी राम लखन राम को किसी तरह हिरासत में लिया गया और जब उनका मेडिकल करवाया गया तो शराब पीने की पुष्टि भी हुई.
वहीं आरोपी एएसआई राम लखन राम का कहना है कि एक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. आरोपी राम लखन राम ने थाना प्रभारी नीरज कुमार पर आरोप लगाया कि जिस वक्त वह सिरिस्ता में बैठकर एक केस की डायरी लिख रहे थे, उसी क्रम में किसी अन्य मामलों के एक आरोपी को पुलिस थाने लाई और सिरिस्ता भवन के अंदर ही पुलिस द्वारा उसकी पिटाई की जाने लगी. इस बात का राम लखन राम ने विरोध किया और अरोपी को सिरिस्ता रूम से बाहर निकालने के लिए कहा. राम लखन राम ने आरोप लगाया है कि इतना सुनते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार नाराज गए और जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दीं. जब राम लखन राम ने उन्हें गाली देने से मना किया तो थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने उनकी पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गए. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.