बेगूसराय : जेल में बंद कैदी की मौत से नाराज परिजनों व ग्रमीणों ने किया बाजार जाम, थानाध्यक्ष को निशाना बनाते हुए पुलिस वाहन पर पथराव
बेगूसराय में शुक्रवार को जेल में बंद एक कैदी की मौत से नाराज परिजनों व ग्रमीणों ने शव को रखकर फुलबरिया बाजार जाम कर दिया. वहीं आक्रोशित भीड़ ने थानाध्यक्ष को निशाना बनाते हुए पुलिस वाहन पर जमकर पथराव भी किया.
बता दें कि फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत फुलवड़िया तीन के वार्ड संख्या 12 निवासी प्राण कुमार महतो के करीब 45 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की जेल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो जाने की सूचना मिलते ही लोगों में पुलिस के कार्यशैली पर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शरीर को पुलिस ने स्वजनों के हवाले कर दिया. वहीं शव के बेगूसराय सदर अस्पताल से बरौनी पहुंचते ही स्थानीय लोगों व स्वजनों ने मृतक के शरीर को देखकर मृतक की पिटाई किये जाने से उसके मौत होने का कारण बता रहे थे. मृतक के भाई सचिन महतो समेत अन्य लोगों ने पार्थिव शरीर पर कई जगह कटे, छिले व चोटिले निशान होने की बात कर रहे थे.
पिटाई व संदिग्ध स्थिति में हुई मौत से आपा खोए आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को फुलवड़िया मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के तिनमुहायी पर रखकर पुलिस-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. जिस कारण तीनों तरफ से आने-जाने वाले लोगों व वाहनों का लम्बी कतार लग गयी. जाम की जानकारी मिलते ही स्थानीय फुलवड़िया थानाध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस वाहन पर सवार होकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के पास ज्यों ही पहुंचे कि उत्तेजित भीड़ में से कुछ लोगों ने थानाध्यक्ष को निशाना बनाते हुए पुलिस वाहन पथराव कर दिया. जिसके बाद कुछ देर के लिये भगड़ मच गयी और थानाध्यक्ष सहित अन्य बलों ने वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय, तेघड़ा सर्किल इंस्पेक्टर राजेश लाल ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर स्वजनों व प्रदर्शनकरियों को काफी प्रयत्न के बाद समझा बुझाकर मामला शांत कराया. तब जाकर तक़रीबन दो घंटे बाद जाम से निजात मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों, पुलिस एवं राहगीरों ने राहत की सांस लिया. इस संबंध में बीडियो तेघड़ा संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के स्वजनों को तत्काल सरकार द्वारा परिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली 20 हजार रूपये दे दी जायेगी एवं श्रम विभाग से भी सहायता प्रदान की जायेगी.
विदित हो कि गत 13 जून 2022 यानि इसी माह के करीब पांच दिन पूर्व एलटीएफ टीम पटना एवं फुलवड़िया थाना के संयुक्त कार्रवाई में बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम -2016 के तहत कुंदन महतो को करीब 02 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जिसके बाद दिनांक 17 जून 2022 दिन शुक्रवार को संदिग्ध स्थिति में न्यायिक अभिरक्षा में ही उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर पूरे दिन पुलिस-प्रशासनिक कार्यशैली पर लोगों द्वारा चर्चा की जा रही थी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.