बेगूसराय और बरौनी से भारी मात्रा में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
नूर आलम
बेगूसराय के बरौनी में फुलवड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व में मंगलवार की रात कई स्थानों पर छापामारी कर 102 बोतल विदेशी शराब सहित दो अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया.
बताया जाता है कि गुप्त सुचना के आधार पर फुलवड़िया 3 के कैलाश पोद्दार पुत्र रस्म बहादुर पोद्दार के घर पर छापामारी के दौरान 72 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने कैलाश पोद्दार को भी गिरफ्तार कर लिया. वही फुलवरिया एक के बिक्की महतों पुत्र अकलु महतो के घर से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. इस सिलसिले में बिक्की महतो को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं बरौनी-कटिहार रेलखंड के बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ से व्यवसाय करने खगड़िया ले जा रहे 72 बोतल नैना प्रीमियम चंडीगढ़ मार्का के शराब के साथ दो तस्करों को बेगूसराय जीआरपी पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष मो हारूण रशीद ने बताया कि गाड़ी सं 15210 जनसेवा एक्सप्रेस डाउन से बुधवार को सफर कर रहे खगड़िया जिला के पहसारा थानांतर्गत नवटोलिया बरेलास निवासी पातो शर्मा का पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, केदार प्रसाद शर्मा के पुत्र विद्यानंद शर्मा के बैग से 72 बोतल शराब बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि चंडीगढ़ से गांव ले जाकर शराब बेचता हूं. थानाध्यक्ष ने उत्पाद अधिनियम के तहत दोनो को जेल भेज दिया.
Comments are closed.