वर्ल्ड स्टूडेंट यूथ फेस्टिवल में भाग लेने रूस रवाना हुए एआईएसएफ के अमीन हमजा व रूपक कुमार

नूर आलम
बेगूसराय में सोमवार को भारत कार्यक्रम के तहत एआईएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा और एआईवाईएफ के जिला संयोजक रूपक कुमार वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रूस रवाना हुए. इससे पहले बेगूसराय एआईएसएफ जिला परिषद के द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस रजौड़ा चौक से बेगूसराय स्टेशन तक निकाला गया. जिसमें दर्जनों मोटरसाइकिल सवार सम्मिलित हुए.
मोटरसाइकिल जुलूस का नेतृत्व जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार और नगर उपाध्यक्ष शाहरुख खान संयुक्त रूप से कर रहे थे. एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा दोनों छात्र नेता रूस के सोची में आयोजित वर्ल्ड स्टूडेंट यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रवाना हुए. भारत से 51 प्रतिनिधि और बिहार से सात जिसमें दो बेगूसराय से चयनित हुए हैं. यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में दोनों छात्र नेता देश में गिरती शिक्षा स्थिति और बेरोजगारों की खड़ी होती लंबी फौज जैसी गंभीर समस्याओं पर चर्चा करेंगे. जिला सचिव किशोर कुमार ने कहा कि हमारे संगठन की जो विचारधारा है उस विचारधारा को नई ऊर्जा के साथ हमारे संगठन के साथ ही फेस्टिवल से आने के बाद देश में संघर्ष की नई रणनीति तैयार करेंगे. दोनों छात्र नेता रूस से आने के बाद एक नई ऊर्जा के साथ संघर्ष के मैदान में उतरेंगे.
मौके पर नगर उपाध्यक्ष शाहरुख खान, काशिफ नजर सलाउद्दीन, राज्य कार्यकारणी सदस्य अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा, कर्ण कुमार, सतीश, अकील अजहर, अनिल, रवि भूषण, अमृत सहित दर्जनों एआईएसएफ के कार्यकर्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.