बेगूसराय : डॉ काफिल की रिहाई की मांग को लेकर आईवाईएफ ने यूपी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
बेगूसराय में रविवार को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन द्वारा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. जहां आईवाईएफ के कार्यकर्त्ताओं ने डॉ काफिल को न्याय देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी भी.
इस अवसर पर आईवाईएफ के जिला सयोंजक अमीन हमजा ने कहा कि डॉ कफिल का बिहार से गहरा संबंध है, जब बिहार के मुजफ्फरपुर के बच्चे चमकी बुखार से जूझ रहे थे. उस वक्त मुजफ्फरपुर आकर हजारों बच्चों की जान बचाने का काम डॉ कफिल ने किया था. गरीब असहायों को अपने पेशे के जरिए मदद करने वाले इस डॉक्टर को एक साजिश के तहत योगी सरकार ने जेल में बंद रखा है, और लगातार उन्हें जेल में ही मारने की कोशिश की जा रही है. इसके खिलाफ युवाओं को आवाज उठाने की जरूरत है ताकि किसी बेगुनाह को सजा ना मिल सके.
बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन बेगूसराय प्रखंड के लडुआरा, विनोदपूर व रजौडा़ सहित विभिन्न शाखाओं में लॉकडाउन का पालन करते हुए किया गया. मौके पर मोहम्मद आकिब सरताज, सादमान, हाफिज फैयाज, हाफिज मुजीब, गुलजार सहित सबों ने भी जोरदार तरीके से डॉ कफील की रिहाई की मांग की. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.