Abhi Bharat

बेगूसराय : इंटर में एडमिशन के लिए सीमित समय दिए जाने पर एआईएसएफ ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के खिलाफ किया प्रदर्शन

बेगूसराय में शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर में नामांकन के लिए सीमित अवधि दिए जाने को लेकर एआईएसएफ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

इस अवसर पर एआईएसएफ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार के छात्रों के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन है, इस अवधि में नामांकन का सीमित अवधि देना सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पागलपन है. उन्होंने कहा कि कोरोना पूरे बिहार भर में कहर ढा रहा है, इस समय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा नामांकन के लिए एक सीमित समय देना बिहार के छात्रों के प्रति संवेदनहीन रवैया है. इसके खिलाफ में आज हम लोग इस मांग करते हैं कि नामांकन के कार्य अवधि बढ़ाई जाए और नामांकन मामले में बीच का रास्ता निकाला जाए जिससे कि महाविद्यालय में भीड़ इकट्ठा ना हो साथ ही आने जाने में असुविधा ना हो.

वहीं संगठन के जिला मंत्री किशोर कुमार एवं उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अभिलंब नामांकन की तिथि बढ़ाएं नहीं तो आने वाले दिनों में हमारा संगठन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई करने के लिए बाध्य होगा.

ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर के नामांकन की तिथि में सीमित अवधि दिए जाने के बाद आक्रोशित एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं द्वारा पटेल चौक स्थित अपने जिला कार्यालय में प्रदर्शन किया जा रहा था. कार्यक्रम के मौके पर नगर सचिव विवेक कुमार, ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, शादाब खुर्शीद, शाहरुख इत्यादि थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.