बेगूसराय : बीपी स्कूल के छात्रावास को खाली कराने की मांग को लेकर एआइएसएफ ने डीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन, कार्यालय कर्मियों को बनाया बंधक
बेगूसराय में शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के जिला परिषद के बैनर तले जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन कर अविलंब बीपी स्कूल के छात्रावास को खाली करने की मांग की गई. वहीं आंदोलन के पूर्व सूचना के बावज़ूद शिक्षा विभाग कार्यालय में डीईओ को अनुपस्थित देख आंदोलनकारी छात्र-छात्राएं उग्र हो गये और कार्यालय कर्मियों को बंधक बनाकर डीईओ कार्यालय को करीब तीन घंटों तक अपने कब्जे में रखा.
इस दौरान एआईएसएफ जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित चेतावनी सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि डीईओ कार्यालय बिचौलियों और दलालों का अड्डा बन गया है. जिला के शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने के बजाय शिक्षा पदाधिकारी आर्थिक उगाही में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा हमारा संगठन बीपी हाई स्कूल के छात्रावास को शिक्षा विभाग से अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए एक दशक से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहा है पर इसके बावजूद जिला शिक्षा विभाग हमारी बातों को लगातार अनसुना कर रहा है. जिला शिक्षा विभाग के इस अफसरशाही रवैये के खिलाफ हमारा संगठन आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन को विवश होगा और इसकी सारी जवाबदेही जिला शिक्षा विभाग की होगी.
एआईएसएफ जिला सचिव राकेश कुमार एवं जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा बीपी स्कूल के छात्रावास को खाली करने, जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रयाप्त बेंच उपलब्ध कराने, सभी स्तर के स्कूलों में शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय निर्माण करने समेत अन्य शैक्षणिक मांगो को लेकर आज डीईओ कार्यालय का घेराव किया गया है. हमारी मांगों पर साकारात्मक पहल नहीं किये जाने पर हमलोग डीईओ कार्यालय को अनिश्चित काल के लिए बन्द करने तथा उक्त कार्यालय पर कब्जा करने का काम करेंगे.
करीब तीन घंटे के आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के बाद बेगूसराय प्रखंड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारी छात्रों को समझा-बुझा कर शांत किया. इस मौके पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान, कोषाध्यक्ष नितेश कुमार मोनू, सत्यम भारद्वाज, बसंत कुमार, अनंत कुमार, स्वर्णिम प्रभात, बिपीन कुमार, पूनम कुमारी, रितु, ललिता, मो आकिब, रोजिना, शहरीना, मुस्कान, नाजनी, मुकेश, सन्नी, कन्हैया, रजनीकांत व विकास समेत दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.