Abhi Bharat

बेगूसराय : जल जीवन हरियाली और मद्य निषेध व बाल विवाह सहित दहेज प्रथा उन्नमूलन को लेकर 19 जनवरी को बनेगी विशाल मानव श्रृंखला

बेगूसराय में मंगलवार को जल-जीवन, हरियाली, नशा मुक्त और बाल विवाह सहित दहेज उन्मूलन के पक्ष में एवं मानव श्रृंखला को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा के अध्यक्षता में दिनकर भवन में जिला स्तरीय बैठक सह उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया.

इस बैठक में एसपी अवकाश कुमार सहित जिला स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान संबंधित मध निषेध और बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए 19 जनवरी को लोगों को जागरूक करने के लिए 11:30 बजे मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. अपने जिले में लगभग 324 किलोमीटर का रूट निर्धारित किया गया है और इसलिए लोगों को सुरु आत करने के लिए वातावरण निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के निर्देश देने के लिए सभी सीडीपीओ, प्रखंड पदाधिकारियों को बीडीओ, अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, एसडीओ व एसडीपीओ सहित जिला के सभी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है. और उसमें सभी पदाधिकारियों को आवश्यक डायरेक्शन भी दिया गया है कि 19 जनवरी को लोगो को ले आने के लिए मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और वातावरण निर्माण करने के लिए क्या-क्या गतिविधियां की जानी उस बारे में विस्तार से चर्चा की गई है. साथ ही साथ उस दिन क्या-क्या प्रशासनिक तैयारी हम लोग को विधि व्यवस्था सुधारण के लिए किसी प्रकार के दुर्घटना को रोकने के लिए क्या-क्या तैयारी करनी है, उसके बारे में भी विस्तार रूप से सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने यह भी कहा कि लगभग 100 मीटर में 200 लोगों को भाग लेने से कंफर्टेबल तरीके से बनती है तो लगभग 6 लाख 50 हाजर लोग अगर भाग लेंगे तो 324 किलोमीटर मानव श्रृंखला बना सकते हैं. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.