Abhi Bharat

बेगूसराय : 24 घंटे में मिले 496 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

बेगूसराय में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान यहां 496 नए व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं तीन की मौत की सूचना है. जेल गेट के समीप स्थित डीपीएस स्कूल के संचालक की मौत जहां एक निजी अस्पताल में कोविड संक्रमण से इलाज के दौरान हो गई है, वहीं पकठौल के एक शिक्षक की जहां मौत हो गई जबकि बलिया में 55 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है. हालांकि इससे घबराने की जरूरत नहीं है, बेगूसराय के चिन्हित किए गए अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं. गुरुवार को इलाजरत 102 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है.

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 496 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2833 हो गई है. नए प्रभावितों केे संबंध में प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. कोई भी लक्षण पाए जाने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें या जिला नियंत्रण कक्ष 06243-222835 पर संपर्क करें. डीएम ने बताया बेगूसराय में पांच सरकारी संस्थान सदर अस्पताल बेगूसराय, अनुमंडल अस्पताल बलिया, अनुमंडल अस्पताल तेघड़ा, रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज बेगूसराय तथा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट) शाहपुर में 550 बेड उपलब्ध हैं. जिसमें से 150 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त है.

इसके अलावा दस निजी अस्पताल को भी डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर (डीडीसीएच) के रूप में चिन्हित किया गया है. ग्लोकल अस्पताल, अलेक्सिया अस्पताल, अमर ज्योति हॉस्पिटल, लाइफलाइन अस्पताल बरौनी, अमृत जीवन अस्पताल, धृति जीवन अस्पताल, सृष्टि जीवन अस्पताल, निरामया अस्पताल, बीएम हॉस्पिटल एवं अनन्या नर्सिंग होम को चिन्हित किया गया है. सरकारी एवं निजी संस्थान में 697 बेड उपलब्ध है, जिसमें से 150 बेड ऑक्सीजन सुविधा से युक्त है. गुरुवार की शाम पांच बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक इस संस्थानों में 119 बेड पर इलाज चल रहा है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.