पटना : कवि सुरेन्द्र स्निग्ध की स्मृति में प्रलेस द्वारा काव्य-गोष्ठी आयोजित
अभिषेक श्रीवास्तव
पटना में सोमवार को प्रगतिशील लेखक संघ की पटना इकाई के तत्वावधान में दिवंगत कवि सुरेन्द्र स्निग्ध की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. लेखराज परिसर, पटेल नगर में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. तत्पश्चात एक काव्य-गोष्ठी आयोजित की गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि प्रभात सरसिज और संचालन प्रलेस की सचिव डॉ रानी श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर कवियित्री रानी श्रीवास्तव ने सुरेन्द्र स्निग्ध की दो कविताओं ‘अंतिम एकांत’ तथा ‘वर्षा’ का पाठ किया. वहीं वरिष्ठ कवि और कथाकार डॉ शिवनारायण ने सुरेन्द्र स्निग्ध के संस्मरण सुनाते हुए उनके प्रारंभिक जीवन व संघर्षों पर चर्चा की. जिसे सुनकर सभी लोग भाव- विभोर हो उठें.
वहीं दूसरे सत्र में कवि शिवनारायण, शहंशाह आलम, समीर परिमल, रबिन्द्र के दास, अनिल विभाकर, राजकिशोर राजन, विजय प्रकाश, सुशील भारद्वाज सुजीत वर्मा, ज्योति स्पर्श, नवनीत कृष्ण, गणेशजी बाग़ी, इति मानवी, राजेश कमल आदि ने अपनी कविताओं का पाठ किया जबकि अनिल विभाकर ने ‘घड़ियाँ’ शीर्षक कविता सुनाकर सबको भावुक कर दिया. शहंशाह आलम ने ‘कोहिमा’, ‘इति माधवी ने ‘आत्मसात’, डॉ. सुजीत वर्मा ने ‘आस्था’, ज्योति स्पर्श ने ‘पूरक भूमिका’, गणेश जी बाग़ी ने ‘नियति’ शीर्षक कविता सुनाई. धन्यवाद ज्ञापन अपर्नेश गौरव ने किया.
Comments are closed.