बेगूसराय : धूमधाम से मना क्रिसमस का त्योहार
पिंकल कुमार
बेगूसराय के रिफाइनरी टाउनशिप स्थित चर्च में सोमवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर चर्च में इसाई समुदाय के बच्चों ने नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर क्रिसमस की खुशियां मनाई.
मौके पर रेवरेंड फादर संभू मुर्मू ने कहा कि आज हम लोग जीसस क्राइस्ट का जन्मदिन क्रिसमस के रूप में धूमधाम से मना रहे हैं. नृत्य और संगीत के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. विश्व भर में आज जीसस क्राइस्ट का जन्म दिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. फादर ने कहा कि इस त्यौहार के माध्यम से हम लोग विश्व शांति का संदेश देते हैं. आज चर्च में सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर क्रिसमस के त्यौहार को मना रहे हैं. इससे सर्वधर्म समभाव का भाव प्रकट होता है.
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि आज कुछ लोग धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने की और समाज बांटने की कोशिश में लगे हैं. उन लोगों के लिए हमारा संदेश है कि सभी धर्मों का सम्मान करें और सभी धर्म के त्योहारों में खुशियां मनाएं.
Comments are closed.